कर्नाटक के मंत्री बोले- 15 अगस्त के बाद बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों ने राज्य में 15 अगस्त के बाद कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के संकेत दिए हैं और सरकार इस दिशा में सभी एहतियाती कदम उठा रही है। बल्लारी में सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य में वर्तमान में तीन हजार लोग संक्रमित हैं जिनमें से लगभग 97 प्रतिशत मरीजों में रोग के लक्षण नहीं हैं। अन्य देशों और राज्यों में सामने आए मामलों का अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि होगी।” उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 11 जून की शाम तक राज्य में संक्रमण के कुल 6,245 मामले सामने आए थे जिनमें से 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,976 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसी बीच सुधाकर ने ट्वीट कर कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों का 60 प्रतिशत 10 शहरों से है। उन्होंने कहा कि देश में चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बावजूद बेंगलुरु ने विषाणु के प्रसार को रोकने में सफलता पाई है। 

 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना को कोर्ट से मिली जमानत


उन्होंने ट्वीट किया, “भारत में कोविड-19 के कुल मामलों का 60 प्रतिशत, दस शहरों से सामने आया है। चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बावजूद बेंगलुरु ने वायरस को फैलने से रोकने में सफलता पाई है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि ‘कोरोना योद्धाओं’ के साथ मिलकर लड़ाई जारी रखें। हम कोविड-19 को हरा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

PoK में हड़ताल के चौथे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण, Prime Minister ने 23 अरब रुपये का अनुदान आवंटित किया

Kerala तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका में टक्कर, दो लोगों की मौत