कर्नाटक: ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ में भड़काऊ संदेश भेजने के मामले में एक व्यक्ति हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2025

कर्नाटक के मंगलुरु शहर में ‘मंगलुरु मुस्लिम युवासेना’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ संदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई सुहास शेट्टी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर फैल रही भड़काऊ और नफरत भरी सामग्री पर निरंतर निगरानी और सख्ती का हिस्सा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्याकांड के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दक्षिण कन्नड़ जिले के विटला निवासी मोहम्मद अनस के रूप में हुई है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या और उससे जुड़े सांप्रदायिक तनाव के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ व सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली सामग्री पर नकेल कसते हुए शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई हुए ‘बियरी रायल नवाब’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज को निष्क्रिय कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, इस पेज पर कथित तौर पर आपत्तिजनक और दो समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने वाले पोस्ट किए जा रहे थे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान