Karnataka: टीपू सुल्तान पर गरमाई सियासत, कटील के बयान पर भड़के ओवैसी, भाजपा ने किया पलटवार

By अंकित सिंह | Feb 16, 2023

कर्नाटक में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर अब ध्रुवीकरण की राजनीति तेज हो गई है और चर्चा के केंद्र में टीपू सुल्तान है। टीपू सुल्तान का मुद्दा कर्नाटक में लगातार गर्म होता जा रहा है। दरअसल, बुधवार को कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने टीपू सुल्तान को लेकर एक बयान दे दिया था। इसके बाद ओवैसी ने भड़कते हुए पलटवार किया है। ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि मैं टीपू सुल्तान का नाम ले रहा हूं, देखता हूं आप क्या करते हो। दरअसल, कटील ने कहा था कि टीपू सुल्तान के अनुयायियों को यहां रहने का हक नहीं। उन्हें जंगलों में खदेड़ देना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka BJP प्रमुख का बयान, हम भगवान राम और हनुमान के भक्त, टीपू के वंशजों को वापस भेज दिया


इसी को लेकर ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने सवाल किया कि क्या कर्नाटक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जो कहा है उसे प्रधानमंत्री मोदी सहमत है? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह हिंसा, हत्या और नरसंहार का खुला ऐलान है। क्या कर्नाटक में भाजपा सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी? ओवैसी ने कटील के बयान को नफरत फैलाने वाला बयान बताया। दूसरी ओर भाजपा ने भी अब ओवैसी पर पलटवार किया है। भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि टीपू सुल्तान का विचार गलत था। नलिन कुमार कटील के बयान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवी ने कहा कि टीपू सुल्तान का विचार गलत विचार है। वे कन्नड के विरोधी विचार हैं। इस्लामिक स्टेट करना उनका विचार है। सभी काफिरों का कत्ल टीपू सुल्तान का विचार है उनके विचार जिंदा नहीं रहने चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: क्या राजनीति से दूर होने वाले हैं सिद्दारमैया! आखिर क्यों कहा- आगामी चुनाव मेरी आखिरी चुनावी लड़ाई है


आपको बता दें कि कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने फिर से टीपू सुल्तान का मुद्दा छेड़ दिया था। इसके साथ ही उन्होंने खुद को भगवान राम और हनुमान का भक्त बताया। अपने बयान में नलिन कुमार ने कहा कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। हम टीपू के वंशज नहीं हैं, हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहा कि मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं, क्या आप हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं? क्या आप टीपू के भजन गाने वाले लोगों को भगाएंगे? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तो सोचिए कि इस राज्य को टीपू के वंशज चाहिए या भगवान राम और हनुमान के भक्तों की? इसके साथ ही उन्होंने चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान की धरती पर चुनौती देता हूं- टीपू से प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए, भगवान राम के भजन गाने वाले और भगवान हनुमान को मनाने वाले यहां रहें। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान में विश्वास रखते हैं और दोनों दल कर्नाटक का भला नहीं कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी