By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2023
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) और उच्चतम न्यायालय के समक्ष 30 सितंबर को पुनर्विचार याचिका दाखिल कर बताया जाएगा कि राज्य के पास पानी नहीं है और वह पानी नहीं छोड़ सकता।
कावेरी जल विनियमन समिति ने कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया है जिसका सीडब्ल्यूएमए ने आज समर्थन किया।
सिद्धरमैया ने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ताओं के साथ बैठक के बाद अपने आवास पर संवाददाताओं से बात की और यह जानकारी दी।