कर्नाटक में फिर से शुरू होगा 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण, तैयार की गई योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2021

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार शनिवार से 18-44 वर्ष के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम फिर से शुरू करेगी। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा कि इस समूह के अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार ने टीकों की कमी के कारण आठ दिन पहले इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण बंद करने का फैसला किया था। आदेश में कहा गया, ‘‘18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 22 मई से एक बार फिर टीकाकरण शुरू किया जाएगा और राज्य द्वारा खरीदे गए टीकों का इस्तेमाल पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: शानदार पहल! कोरोना में हुई विधवाओं को मिलेगी जॉब, जानिए पूरी डिटेल

इसमें कहा गया कि राज्य अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की पहचान करेगा और पहले उन्हें टीके लगाए जाएंगे। आदेशानुसार, उपायुक्त और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त, बेंगलुरु में इस आयुवर्ग के टीकाकरण के प्रभारी होंगे। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि राज्य को अभी तक 1,22,20,510 टीके मिले हैं और 1,13,61,234 लोगों को टीके लग चुके हैं। कर्नाटक ने कोविड-19 रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के दो करोड़ और ‘कोवैक्सीन’ के एक करोड़ टीकों का ऑर्डर दिया है। दक्षिणी राज्य का लक्ष्य इस साल के अंत तक सभी पात्र लोगों को टीके लगाना है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए