Karur stampede case LIVE updates: Actor Vijay से दूसरे दौर की पूछताछ, Delhi CBI दफ्तर पहुंचे

By अंकित सिंह | Jan 19, 2026

तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता विजय आज करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय पहुंचे। विजय से 12 जनवरी को सीबीआई मुख्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी और उन्हें अगले दिन फिर से पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, अभिनेता ने फसल उत्सव पोंगल का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी। सीबीआई ने अब तक इस मामले में टीवीके के कई पदाधिकारियों, विजय के ड्राइवर और कुछ पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय एजेंसी ने एक विशेष जांच समिति (एसआईटी) से यह मामला अपने हाथ में ले लिया है और 27 सितंबर, 2025 को तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ से संबंधित सबूत जुटा रही है, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Mumbai Mayor चुनाव से पहले रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, शिंदे के दांव से BJP की बढ़ी टेंशन?

Mumbai में BMC Mayor की जंग तेज, संजय राउत बोले- होटल बना जेल, शिंदे के पार्षद कैद

444 दिन तक सुपर पावर को घुटनों पर ला खड़ा किया, जब ईरान ने दुनिया को दिखाई अपनी जुर्रत, इस तरह अमेरिका बना उसका कट्टर दुश्मन

Kashmir Valley | कश्मीर में शीतलहर से थोड़ी राहत मिली, ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर अब भी जारी