By Kusum | Sep 17, 2023
काशी रुद्रास ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही काशी रुद्रास ने यूपी टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया।
मेरठ मैवरिक्स ने यूपी टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इस दौरान ऋतुराज शर्मा ने 53 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दिव्यांश जोशी ने 29 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली। काशी के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए अटल बिहारी राय और बॉबी यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
वहीं काशी के लिए गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बॉबी यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि करण शर्मा को ऑरेंज कैप और अटल बिहारी ने पर्पल कैप अपने नाम किया।