काशी रुद्रास बनीं यूपी टी20 लीग चैंपियन, फाइनल में मेरठ मैवरिक्स को दी मात

By Kusum | Sep 17, 2023

काशी रुद्रास ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही काशी रुद्रास ने यूपी टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया। 


मेरठ मैवरिक्स ने यूपी टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इस दौरान ऋतुराज शर्मा ने 53 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दिव्यांश जोशी ने 29 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली। काशी के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए अटल बिहारी राय और बॉबी यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। 


इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रांस की तरफ से कप्तान करण शर्मा ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 76 रन बनाए। साथ ही शिवा सिंह ने 30 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की मदद से काशी ने जीत का लक्ष्य 150 रन बनाकर हासिल कर लिया और इसके साथ ही बेहतरीन जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। 


वहीं काशी के लिए गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बॉबी यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि करण शर्मा को ऑरेंज कैप और अटल बिहारी ने पर्पल कैप अपने नाम किया। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!