काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले पर आया बड़ा फैसला

By अभिनय आकाश | Apr 08, 2021

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले में बड़ा फैसला आया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में पुरातात्विक सर्वे कराए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है। वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज ने यह फैसला सुनाया है। पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का अध्ययन कराने के लिए फैसला दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों पर कोर्ट के आदेश को SC में चुनौती देगी

गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने सिविल जज की अदालत में स्वयंभु ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेवर की ओर से एक आवेदन दायर किया था, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया गया था।  

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए