कश्मीर बादल: खोज अभियान का नौवां दिन, लापता एक व्यक्ति घर लौटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2025

जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हाल ही में हुई बादल फटने की घटना और बाढ़ के दौरान लापता लोगों की तलाश के लिए कई एजेंसियों द्वारा चलाया जा रहा अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।

अधिकारियों ने बताया कि एक लापता व्यक्ति के परिवार ने बताया कि वह सुरक्षित घर लौट आया है। अभियान के दौरान कोई अन्य शव बरामद नहीं हुआ। मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले गांव चिशोती में 14 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा में तीन सीआईएसएफ कर्मियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी सहित 65 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘तलाशी अभियान शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा, लेकिन विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों के दौरान कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।’’

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की सूची में शामिल एक व्यक्ति के घर पहुँचने के बाद लापता लोगों की संख्या घटकर 32 रह गई है। परिवार ने शुक्रवार को उसके लौटने की पुष्टि की।

अधिकारियों के अनुसार, पहले लापता 136 लोगों में से 67 को या तो जीवित बचाया गया या घायल अवस्था में निकाला गया, जबकि 37 शवों की बरामदगी हो चुकी है। बचाव एवं राहत अभियान की निगरानी कर रहे किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि शेष 32 लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील