By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2016
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है और राज्य में शांति बहाली के लिए एक राजनीतिक हल किए जाने की जरूरत है। डोडा में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी हल तक पहुंचने के लिए नयी दिल्ली को अवश्य ही सभी हितधारकों के साथ वार्ता के सारे रास्ते खुले रखने चाहिए।
कश्मीर के हालात पर नोटबंदी का सकारात्मक असर पड़ने के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के दावे का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि भ्रम की स्थिति में बने रहने की बजाय असल मुद्दों को समझने की जरूरत है ताकि कोई हल निकल सके।