Shark Tank India Season 4 में कश्मीर की Curve Electric छाई, युवा उद्यमियों ने साझा किये अपने अनुभव

By नीरज कुमार दुबे | Jan 13, 2025

कश्मीर के युवा आजकल अपना कारोबार करने को प्राथमिकता दे रहे हैं इसीलिए यहां स्टार्टअप लगातार खुल रहे हैं। इसी कड़ी में दो युवा उद्यमियों शेख यामीन और जुबैर भट ने ई-बाइक सेवा कर्व इलेक्ट्रिक शुरू की है। इसे कश्मीर में लोगों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में इन दोनों युवा उद्यमियों ने रियलिटी शो शार्क टैंक में हिस्सा लिया और अपने दृढ़ संकल्प और महत्वाकांक्षा से पूरे पैनल को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल और कुणाल बहल इन दोनों युवा कश्मीरी उद्यमियों से काफी प्रभावित हुए।

इसे भी पढ़ें: ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता है, Kashmir में बोले PM, सही समय पर सही काम भी होंगे

श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता से अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए यामीन ने कहा, “शार्क टैंक इंडिया ने हमें अपने सपने को साझा करने के लिए एक अविश्वसनीय मंच दिया। उन्होंने कहा कि हम आगे आने वाली चीज़ों के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही वहां मिले प्रोत्साहन के चलते हमें उम्मीद है कि हम देश के अन्य भागों में भी अपने कारोबार का विस्तार कर पाएंगे।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका