कश्यप पारुपल्ली ने की भविष्यवाणी, कहा- पेरिस ओलंपिक 2024 में इतने पदक जीत सकता है भारत

By Kusum | Jul 25, 2024

बैडमिंटन कोर्ट से दूर रहने के बाद दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी कश्यप पारुपल्ली कमेंट्री की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि वे कोर्ट की बजाय ओलंपिक में कमेंट्री बॉक्स में हैं। कश्यप पारुपल्ली ने ये भी भविष्यवाणी की है कि भारत पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन में कितने पदक जीत सकता है। 


वहीं पारुपल्ली ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, भारतीय दल कितने पदक इस बार ओलंपिक खेलों में जीत सकता है। कश्यप पारुपल्ली के मुताबिक भारत के पदकों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हो सकती है। 


जियोसिनेमा के ओलंपिक एक्सपर्ट और बैडमिंटन प्लेयर कश्यप से जब पत्रकार ने पूछा कि भारत पेरिस ओलंपिक खेलों में कितने मैडल जीत सकता है तो उन्होंने पहले तो बैडमिंटन को लेकर कहा कि बैडमिंटन में भारत तीन पदक जीत सकता है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि भारतीय दल इन खेलों में 15 पदक जीत सकता है। 


वहीं उन्होंने कमेंट्री करने को लेकर कहा कि मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं। मुझे इस बारे में फोन आया तो मैं बहुत उस्ताहित था। मुझे हमेशा लगता था कि मैं अच्छा कर सकता हूं। मैं बैडमिंटन की जीत के बारे में ट्वविटर पर काफी आलोचनात्मक रहा हूं। इसलिए ये रोमांचक होगा। मैंने अपने ऊपर अनावश्यक दबाव डाला कि मुझे अच्छा करना चाहिए और मैंने बस इस अवसर का लाभ उठाया और मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि मैं कैसे अच्छा कर सकता हूं। मैं ये कैसे कर सकता हूं। ये निश्चित रूप से एक अलग खेल है। 

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित