तलाक के बाद 12 मर्दों के साथ सो चुकी है Kate Harvey, शादी से पहले और बाद में पति के अलावा किसी के साथ भी नहीं बनाया संबंध

By एकता | Mar 10, 2023

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली केट हार्वे इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। 50 वर्षीय इस महिला ने हाल ही में खुलासा किया कि वह पति से तलाक लेने के बाद 12 से ज्यादा मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी हैं। हालाँकि, केट हमेशा से ऐसी नहीं थी। पति से तलाक लेने से पहले उन्होंने शादी से पहले और शादी के बाद कभी भी पति के अलावा किसी मर्द के साथ सेक्स नहीं किया था। शादी से पहले और बाद में सिर्फ अपने पति के साथ सेक्स करने वाली केट की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने तलाक के कुछ साल के अंदर ही 12 मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। केट की जिंदगी का यहीं राज सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी और आकर्षित कर रहा है। चलिए जानते हैं-


बिजनेस ओनर, लेखक और पार्ट टाइम अभिनेत्री के रूप में काम करने वाली केट हार्वे मेलबर्न में अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं। वह अपने पति के साथ 25 साल तक शादीशुदा रिश्ते में रही। केट की शादीशुदा जिंदगी में सब ठीक चल रहा था, लेकिन कोविड महामारी के शुरू होने के कुछ महीने पहले उन्हें पता चला कि उनके पति का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। इसके बाद केट ने पति से तलाक लेने का फैसला किया।

 

इसे भी पढ़ें: जापानी लड़कियों ने बंगाली साड़ी पहनकर 'डोला रे डोला' पर जमकर किया डांस, जमकर मिल रही हैं तारीफें


25 साल की शादी के इस तरह टूट जाने पर केट बुरी तरह टूट गई थी, जिसके सदमे से निकलने में उन्हें ढाई साल लग गए। इस दौरान उन्होंने अकेले अपने बच्चों की परवरिश की। ढाई साल तक सदमा झेलने के बाद केट ने अपनी लव लाइफ को फिर से पटरी पर लाने का फैसला किया और अंजाम यह रहा कि वह 10 महिने में लगभग 12 मर्दों के साथ सो चुकी हैं। इसके बाद केट ने गिनती करना बंद कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Dog Boarding Service । कुत्तों की देखभाल कर महिला कमा रही लाखों रुपये, आर्थिक तंगी से परेशान होकर शुरू की थी साइड जॉब


मीडिया से बातचीत के दौरान केट ने बताया कि कुछ समय बाद मैंने गिनती करना बंद कर दिया। कुछ लोगों से मैं डेटिंग ऐप के जरिये मिली थी और दूसरों से ऐसे ही आते-जाते मुलाकात हो गई। केट ने आगे कहा, 'मैं जिन लोगों के साथ सोई हूँ उनमें सबसे कम उम्र का 28 साल का था और सबसे ज्यादा उम्र का 48 साल का था। मेरी पसंद की बात करूँ तो मुझे 38 से 44 साल के पुरुष पसंद आते हैं।' केट ने यह भी कहा कि बड़े होने के दौरान सेक्स उनकी पहली प्राथमिकता नहीं थी, लेकिन अब वह चीजों को एक्सप्लोर करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं। केट ने आगे बताया कि पति से तलाक और जिंदगी में इतना सब होने के बाद अब किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलाने में उनकी कोई भी दिलचस्पी नहीं है।

प्रमुख खबरें

जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 मरे, दक्षिण अफ्रीका में फिर छाया खौफ

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी