कटरीना कैफ नहीं छुपा पाईं अपनी प्रेगनेंसी! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक

By प्रिया मिश्रा | Apr 13, 2022

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वहीं,  कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। कटरीना के फैंस उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस के दीवाने हैं। चाहे जिम लुक हो या एयरपोर्ट लुक, एक्ट्रेस हर आउटफिट में अपना अलग टच देती हैं। हाल ही में एयरपोर्ट से कटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कायस लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं। 


दरअसल, कटरीना हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। वहां मौजूद पैपराजी ने एक्ट्रेस की झलक अपने कैमरे में कैद कर ली। उन्होंने लाइट पिंक कलर का कुर्ता प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ था। उन्होंने सन ग्लासेज और मास्क भी लगाया हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं।

 

इसे भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने कैमरे के सामने दिखाया अपना क्यूट अंदाज़, फैंस बार-बार देख रहे हैं ये वायरल वीडियो


दरअसल, कटरीना ने काफी ढीला ढाला सूट पहना हुआ था जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि शायद विक्की और कैट जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कपल के फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "वह प्रेग्नेंट लग रही हैं! ओह माय गॉड!" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "जल्द मम्मी बनने वाली हैं! कैटरीना के बच्चे को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।"

 

इसे भी पढ़ें: मोनालिसा ने बोल्ड ऑउटफिट पहनकर मचाया इंटरनेट पर तहलका, संभलकर देखें Hot Photos


बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के बड़वाड़ा के सिक्स सेंस फोर्ट में एक अंतरंग समारोह में शादी की थी। हाल ही कपल अपने वेकेशन से वापस लौटा है। विक्की और कैट अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। 

प्रमुख खबरें

National Herald case डीके शिवकुमार को EOW का समन, बोले- सब कुछ साफ है, फिर क्यों जांच?

बंगाल में आज बाबरी की नींव रखने की तैयारी, हुमायूं कबीर के ऐलान के बाद सख्त सुरक्षा

बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP पुलिस अलर्ट, अयोध्या समेत ये प्रमुख शहर छावनी में तब्दील

बनारसी साड़ी और 100 साल पुरानी ज्वैलरी में नीता अंबानी का रॉयल अंदाज़, भारतीय कारीगरों का किया सम्मान