By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2017
नयी दिल्ली। ऑनलाइन चश्में बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है। लेंसकार्ट ने एक बयान में कहा कि कैटरीना अगले दो साल तक लेंसकार्ट का चेहरा होंगी और ब्रांड के नए विज्ञापन में दिखाई देंगी।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष बंसल ने इस संबंध में कहा, ‘‘हम किसी ऐसे चेहरे को तलाश रहे थे जो लेंसकार्ट ब्रांड की छवि से स्वाभाविक तौर पर जुड़ जाए।’’ कंपनी की शुरूआत 2010 में हुई थी और अभी देश के 80 से ज्यादा शहरों में 350 से अधिक स्टोर हैं।