Kavita Krishnamurthy Birthday: इस गाने से मिली थी कविता कृष्णमूर्ति को पहचान, 45 अलग-अलग भाषाओं में गा चुकी हैं गाने

By अनन्या मिश्रा | Jan 25, 2025

बॉलीवुड का जाना माना नाम कविता कृष्णमूर्ति फेमस सिंगर है। आज यानी की 25 जनवरी को वह अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने महज 9 साल की उम्र से गाना शुरूकर दिया था। लेकिन जिस गाने से कविता कृष्णमूर्ति को पहचान मिली और वह अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंची वह गाना फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का 'हवा हवाई' था। कविता ने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। कविता कृष्णमूर्ति एक ऐसी सिंगर हैं, जिन्होंने 45 अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

दिल्ली में 25 जनवरी 1958 को कविता कृष्णमूर्ति का जन्म हुआ था। उनका असली नाम शारदा कृष्णमूर्ति है, लेकिन वह कविता के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने महज 9 साल की उम्र में फेमस गायिका लता मंगेशकर के साथ अपना पहला बांग्ला गाना गाया था। इसके बाद कविता कृष्णमूर्ति एक गायिका बनने का सपना देखने लगीं। कविता ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की है। पढ़ाई करने के साथ ही वह कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती थीं। उसी दौरान एक कार्यक्रम में मन्ना डे ने उनका गाना सुना और कविता कृष्णमूर्ति को एक विज्ञापन में गाना गाने का मौका दिया।


इस गाने से मिला फेम

साल 1980 में कविता कृष्णमूर्ति ने 'मांग भरो सजना' गाने से अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत की थी। लेकिन इस गाने को फिल्म से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने साल 1985 में आई फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' में बतौर प्लेबैक सिंगर गाना गाया था। उसके बाद कविता ने अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया में 'हवा हवाई' और 'करते हैं हम प्यार मिस्टर इंडिया से' गाने गाए। फिल्म के यह दोनों ही गाने सुपरहिट रहे और इसके बाद ही कविता कृष्णमूर्ति के करियर में उछाल आया। फिर उनको आनंद मिलिंद, उदित नारायण, ए आर रहमान जैसे बेहतरीन गायकों के साथ काम करने का मौका मिला।


कई अवॉर्ड्स मिले

साल 2005 में कविता कृष्णमूर्ति को पद्मश्री से नवाजा गया था। फिर उनको चार फिल्मफेयर, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड्स भी मिले। बता दें कि अकोलैड्स में स्टारडस्ट मिलेनियम 2000 अवार्ड्स में 'बेस्ट सिंगर ऑफ द मिलेनियम अवॉर्ड' मिला और फिल्म 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' के लिए कविता कृष्णमूर्ति को साल 2003 में जी सिने अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।


पर्सनल लाइफ

अगर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए, तो साल 1999 में उन्होंने डॉ एल सुब्रमण्यम से शादी कर ली थी। कविता की कोई संतान नहीं हैं और वह अपने पति के साथ मिलकर बेंगलुरु में सुब्रमण्यम एकेडमी ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स नामक म्यूजिक संस्थान चला रही हैं।

प्रमुख खबरें

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu