नदी जल के मामले में ‘अन्याय’ के लिए केसीआर और हरीश राव ‘फांसी के लायक हैं : Revanth Reddy

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2026

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्ववर्ती भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर अविभाजित आंध्र प्रदेश की तुलना में तेलंगाना में सिंचाई परियोजनाओं में ‘अधिक अन्याय’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नदी के जल के उपयोग में हुए अन्याय के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पूर्ववर्ती के चंद्रशेखर राव और उनके भतीजे टी. हरीश राव को ‘फांसी’ देना भी गलत नहीं होगा।

बीआरएस ने रेड्डी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उसके दो नेताओं की मौत की कामना की है। नदी के जल संबंधी मुद्दों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं को सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी द्वारा दिए गए ‘पावरप्वॉइंट प्रेजेंटेशन’ में ये टिप्पणियां करते हुए, रेड्डी ने अपने मुद्दे को रेखांकित करने के लिए तेलंगाना के दिवंगत कवि कालोजी नारायण राव के एक उद्धरण का हवाला दिया, ‘‘हम उन बाहरी लोगों को बाहर निकाल देंगे जो हमारा शोषण करते हैं, और यदि हमारे ही क्षेत्र के लोग हमारा शोषण करते हैं तो हम उन्हें जिंदा दफना देंगे।’’

रेड्डी की टिप्पणियों का जवाब देते हुए, बीआरएस के पूर्व विधायक एस निरंजन रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ के चंद्रशेखर राव को विधानसभा में आमंत्रित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘‘चंद्रशेखर राव और हरीश राव की मौत की कामना’’ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Ashes के अंतिम टेस्ट के बाद Usman Khawaja का Goodbye: अपनी शर्तों पर विदाई, Pakistan मूल के स्टार का बड़ा फैसला

KKR में बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर पर बढ़ा विवाद, Shiv Sena ने Shah Rukh Khan को घेरा, कहा- टीम से निकालें, वरना...

T20 World Cup से बाहर, पर Test में रॉकस्टार! Shubman Gill ने 2025 के उतार-चढ़ाव पर खुल कर की बात

UAE ने 13.4 मिलियन तो सऊदी ने 28 मिलियन डॉलर का Sand किया इंपोर्ट, रेगिस्तान वाले देश रेत क्यों खरीद रहे हैं?