चुटकी में अकाउंट से गायब हो सकते है आपकी मेहनत की कमाई के पैसे, पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखे ये बातें

By निधि अविनाश | Jul 28, 2022

देश में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन एक केस साइबर क्राइम से ही सबंधित होते हैं। रिजर्व बैंक की तरफ से भी लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरुकता सदेंश भेजे जाते रहते हैं। न केवल आरबीआई बल्कि बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बड़े बैंक भी अपने ग्राहकों को ऐसे धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज या अन्य किसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलर्ट करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर का संकट समाप्त हो रहा है, हर बीतते माह के साथ स्थिति सुधर रही है : टाटा मोटर्स

इन सबके बावजूद ऐसे कई लोग है जो साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है। इसका कारण हो सकता है आपका वीक पासवर्ड होना।अगर आपका पासवर्ड कमजोर है तो यह मुमकिन है कि आपका अकाउंट आसानी से हैक हो सकता है और आप इसके शिकार हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आप जब अपना मजबूत पासवर्ड बना रहे हो तो इन बातों का पूरा ध्यान रखे ताकि कोई भी साइबर फ्रॉड करने वाला उसे क्रैक न कर पाए। बैकिंग के मामले में मजबूत पासवर्ड होना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये मामला आपने पैसों से जुड़ा होता है।  

ये रहे टिप्स:

बैंकिंग और अन्य फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए अपना पासवर्ड किसी से भी भूल कर भी शेयर न करें।

खुद को साइबर क्राइम से बचाने के लिए अपने सभी पासवर्ड मजबूत बनाए ताकि कोई भी क्रेक न कर सके।

बैकिंग डिटेल्स शेयर न करें।

किसी भी लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें।

आधार और पैन कार्ड की जानकारी अनजान शख्स को देने से बचे।

अगर किसी तरह का फॉर्ड हो जाए तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें।

ओटीपी शेयर न करें।

प्रमुख खबरें

ED ने ‘यूट्यूबर’ Elvish Yadav और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया

Famous Temples: जयपुर के 2 साल पुराने महादेव मंदिर के रहस्यों को जानकर रह जाएंगे दंग, आप भी कर आएं दर्शन

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर की सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Delhi में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, बूंदाबांदी का अनुमान