जूस पीते समय इन बातों का रखें ध्यान, सेहत के लिए होगा लाभकारी

By मिताली जैन | Jul 26, 2022

बेहतर सेहत के लिए कई तरह के फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इनमें कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स व अन्य पोषक तत्व होते हैं जो आपकी सेहत को लाभ पहुंचाते हैं। यूं तो इन्हें कच्चा ही खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन फिर भी कुछ लोग फलों का रस पीना अधिक पसंद करते हैं। यह उनकी बॉडी को कूल−कूल रखने में मदद करता है। हो सकता है कि आपने भी फ्रूट जूस को अपनी डाइट में शामिल करने का मन बनाया हो। लेकिन इससे मैक्सिमम लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसे सही समय पर पीना चाहिए। तो चलिए जानते हैं फलों का जूस पीते समय आपको किन−किन बातों का ख्याल रखना आवश्यक है−


सुबह के समय पीएं जूस

एक्सपर्ट के अनुसार, जूस पीने का सबसे अच्छा समय सुबह का माना जाता है। दरअसल, जब आप आठ घंटे बाद सोकर उठते हैं, तो उस समय कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है। लेकिन फिर भी आपकी बॉडी को ईंधन की जरूरत होती है। ऐसे में जूस पीना एक अच्छा विचार है, क्योंकि इससे आपकी बॉडी को कई तरह के पोषक तत्व मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: तेजी से वजन घटाने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

एक्सरसाइज के बाद करें सेवन

वहीं, इंटेंस वर्कआउट के बाद भी जूस पिया जा सकता है, क्योंकि यह ना केवल आपकी बॉडी को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है, बल्कि इससे आपकी बॉडी को नेचुरल शुगर भी मिलती है, जो एक्सरसाइज के बाद आपके लिए बेहद आवश्यक है।


रखें इन बातों का ध्यान

जब आप फलों के रस को अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है−

- कभी भी मार्केट में मिलने वाले पैकेज्ड फ्रूट का सेवन ना करें, क्योंकि इनमें फलों के स्थान पर अधिक मात्रा में प्रिजर्वेटिव्स व फ्रूट फलेवर्स मिलाए जाते हैं, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं।

- वहीं, आप जूस की दुकान से भी फ्रूट जूस पीने से बचें, क्योंकि वह उतने अधिक हाईजीनिक नहीं होते हैं।

- हमेशा घर पर ही फलों का रस निकालकर पीएं।

- आप फलों का रस निकालने के बाद उसे तुरंत कंज्यूम कर लें। कभी भी इन्हें लंबे समय तक ना रखें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम