Weight Loss Friendly Pasta । पास्ता बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, स्वाद-स्वाद में आसानी से कम हो जाएगा वजन

By एकता | May 26, 2023

बढे हुए वजन को कम करना एक बड़ा ही मुश्किल और थका देने वाला टास्क होता है। इसके लिए लोगों को स्पेशल डाइट फॉलो करनी पड़ती है। आमतौर पर लोग वजन कम करने के सफर के दौरान घर का बना खाना ही खाते हैं। लेकिन एक समय के बाद घर का बना खाना उबाऊ लगने लगता है और लोगों के पास इसे खाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता है। अगर आप भी अपने रोज के खाने से ऊब चुके हैं और कुछ स्वस्थ और स्वादिष्ट खाने का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आप पास्ता को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। जी हाँ, सही पढ़ा आपने, पास्ता खाने से वजन बढ़ता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर सही ढंग से पास्ता का सेवन किया जाए तो ये वजन कम करने में मदद कर सकता है। आज हम आपको सेहतमंद पास्ता बनाने की टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी वजन कम करने के सफर को स्वादिष्ट बना देंगे।


सही पास्ता का करें चुनाव- सेहतमंद और वजन कम करने के लिए पास्ता का सेवन कर रहे हैं तो जरुरी है कि सही पास्ता का चुनाव किया जाए। आमतौर पर लोग मैदा से बना पास्ता बनाकर खाते हैं, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ जाता है। मैदा से बने पास्ता की बजाय बाजरा, ज्वार और रागी से बने पास्ता को चुने। साबुत अनाज से बना पास्ता खाने में स्वादिष्ट होने के साथ कई जरुरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

 

इसे भी पढ़ें: Aam Ki Launji: खाने के स्वाद को दोगुना कर देगी कच्चे आम की खट्टी-मीठी लौंजी, स्वाद होगा लाजवाब


सब्जियों का करें इस्तेमाल- वजन करने की सोच रहे हैं तो सिर्फ पास्ता का सेवन करना आपको महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप पास्ता में सब्जियों का इस्तेमाल करें। इससे पास्ता में स्वाद और पोषक तत्व की मात्रा बढ़ेगी और आपके वजन पर भार भी नहीं बढ़ेगा। पास्ता में आप मकई, ब्रोकोली, तोरी, शिमला मिर्च, प्याज, जैतून और हालापिनोज जैसी सब्जियां डाल सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Pizza McPuff: बिना ओवन के भी बच्चों को बनाकर खिला सकती हैं Veg Pizza Mcpuff, ऐसे करें बेक


सही तेल का इस्तेमाल करना जरुरी- पास्ता बनाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। जैतून का तेल पास्ता को आंत में चिपकने से रोकता है। अगर आपके पास जैतून का तेल नहीं है तो आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार

कांग्रेस नेता शरणकुमार मोदी के खिलाफ ‘रिश्वत’ का मामला दर्ज : Election Commission