By अनन्या मिश्रा | Jun 25, 2025
बॉडी शेप
इस तरह के आउटफिट स्टाइल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपना बॉडी शेप बता हो। वहीं किस कलर और डिजाइन का आउटफिट आपके ऊपर कैसा लगता है, इसका ध्यान रखना भी जरूरी होता है। इसी के साथ आउटफिट के नेक डिजाइन का खास ख्याल रखें। ध्यान रखें कि आउटफिक का नेक डिजाइन ज्यादा डीप न हो।
सही इनरवियर
इस तरह की ड्रेस के साथ आपको सही इनरवियर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इस आउटफिट के साथ सही ब्रा का चुनाव करें। जिससे अपरवियर से बाहर नजर न आए। इसलिए ऐसी ब्रा न पहनें, जिससे स्ट्रेप नजर आएं। इससे आपका लुक खराब हो सकता है।
ज्वेलरी
प्लंजिंग नेकलाइन वाले आउटफिट के साथ आप सिंपल चेन टाइप नेकलेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही हाथों में कंगन या फिर ब्रेसलेट स्टाइल कर सकती हैं। यह दोनों ही चीजें आपके लुक को क्लासी और स्टाइलिश टच देने का काम करेंगी और आप इसमें गजब की खूबसूरत दिखेंगी।
हेयर स्टाइल
प्लंजिंग नेकलाइन वाले आउटफिट को कैरी करने के बाद स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप सिंपल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। बन हेयर स्टाइल बनाकर बालों को कर्ल कर सकती हैं। वहीं आप बन हेयर स्टाइल के साथ आउटफिट के हिसाब से एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं।