Bhagwat Geeta: तकिए के नीचे भगवद गीता को रखने से मिलेंगे कई लाभ, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा

By अनन्या मिश्रा | Apr 30, 2024

सनातन धर्म में भगवद गीता को पवित्र और पूजनीय ग्रंथ माना गया है। यह हिंदू धर्म के महान में से एक है। माना जाता है कि भगवद्गीता में लिखा ज्ञान जीवन के हर मोड़ पर बहुत काम आता है और यह ग्रंथ मार्गदर्शन करता है। इसी वजह से भगवद गीता को पढ़ना बेहद जरूरी बताया गया है। इसके अलावा इस ग्रंथ को अपने पास रखना भी बहुत लाभकारी होता है। वहीं कुछ लोग अपने बैग, पर्स और अलमारी आदि में भगवद गीता रखते हैं। तो वहीं कुछ लोग इसको अपने तकिए के नीचे रख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या भगवद गीता को तकिए के नीचे रखना चाहिए या नहीं। 


तकिए के नीचे भगवद गीता रखना

तकिए के नीचे भगवद गीता को रखना अच्छा माना जाता है। इसके कई लाभ होते हैं और लाभ के साथ ही कुछ नियम भी होते हैं। लाभ की बात करें, तो भगवद गीता को तकिए के नीचे रखने से नकारात्मकता दूर होती है और नकारात्मक ऊर्जा आपके पास नहीं आती है।

इसे भी पढ़ें: Astrology Upay: इन दालों का दान करने से शुभ फलों की होगी प्राप्ति, चमक सकता है आपका भाग्य


तकिए के नीचे भगवद गीता को रखने से मन शांत होता है। इससे आपको गहरी नींद आती है और नींद में कोई अवरोध नहीं आता है। इसको तकिए के नीचे रखने से बुरे सपने नहीं आते हैं। हांलाकि भगवद गीता को तकिए के नीचे रखने के कुछ नियम होते हैं। जिनमें से सबसे पहला नियम यह है कि इसको पीले कपड़े में रखना चाहिए।


तकिए के नीचे रखने के लिए भगवद गीता को रेशमी पीले रंग के वस्त्र में रखें। सिर्फ सोने के दौरान ही इसको तकिए के नीचे रखना चाहिए। दिन में भगवद गीता को मंदर या फिर किसी शुद्ध स्थान पर रख दें और रात में इसको फिर अपने पास तकिए के नीचे रख लें।


अगर आप गीता को तकिए के नीचे रखकर सोना चाहते हैं। तो इस बात का ध्यान रखें कि आसपास खाने-पीने का सामान लेकर न बैठें। क्योंकि ऐसा करने से पवित्र ग्रंथ अपवित्र हो जाता है। ऐसे में उससे मिलने वाला शुभ प्रभाव अशुभता का रूप लेकर आपको प्रभावित कर सकता है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान