Astrology Upay: इन दालों का दान करने से शुभ फलों की होगी प्राप्ति, चमक सकता है आपका भाग्य

Astrology Upay
Creative Commons licenses

हमारे रसोईघर में कई ऐसी चीजें हैं, जिनका सीधा संबंध ज्योतिष शास्त्र से है। ऐसा कहा जाता है कि इससे संबंधित उपाय करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है। दाल का दान करने से व्यक्ति को कई तरह के शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।

हमारे रसोईघर में कई ऐसी चीजें हैं, जिनका सीधा संबंध ज्योतिष शास्त्र से है। ऐसा कहा जाता है कि इससे संबंधित उपाय करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में दाल को बेहद पौष्टिक मानी जाती है और यह सेहत के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है। इसके अलावा दाल को भी ज्योतिष के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में दाल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कौन सी पांच प्रकार की दाल का दान करने से क्या लाभ मिलता है।

उड़द की दाल का दान

शनिवार के दिन उड़द की दाल दान करने से कई लाभ हो सकते हैं। इससे व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। यदि व्यापार में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो उड़द की दाल दान करने से लाभ मिलेगा। यदि किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है, तो मंगलवार और शनिवार के दिन अपने ऊपर से 7 बार उड़द की दाल उतारकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। इस उपाय को करने से नकारात्मक शक्ति से छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: Astrology Upay: महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं चूड़ियां, खरीदने व पहनने से पहलें जरूर जान लें ये नियम

अरहर की दाल का दान

कुंडली में गुरु दोष होने पर विवाह में परेशानियां आने लगती हैं। इसलिए गुरुवार के दिन अरहर की दाल का दान करना चाहिए। इससे जातक को लाभ मिल सकता है और शुभ परिणाम मिल सकते हैं। बताया जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण को अरहर की दाल अतिप्रिय है। ऐसे में आप श्रीकृष्ण को भी अरहर की दाल का भोग लगा सकते हैं। इससे व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।

मूंग की दाल का दान

बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को आर्थिक लाभ हो सकता है। साथ ही जातक पर श्रीगणेश की कृपा बनी रहेगी। बुधवार को आप गणपति बप्पा को मूंग दाल का भोग भी अर्पित कर सकते हैं, यह बेहद शुभ माना जाता है औऱ इससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। इस उपाय को करने से नौकरी में प्रमोशन के योग बनने के साथ व्यापार में भी वृद्धि हो सकती है।

चने की दाल का दान

बता दें कि गुरु ग्रह से चने की दाल का संबंध है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो गुरुवार के दिन चने की दाल दान करने से शुभ फल मिल सकते हैं। इस उपाय को करने से विवाह के जल्दी योग बन सकते हैं। वहीं शिवलिंग पर भी चने की दाल अर्पित करने से फायदा हो सकता है।

मसूर की दाल का दान

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो उसे मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करना चाहिए। इससे लाभ होने के साथ कुंडली में मंगल दोष की स्थिति से भी छुटकारा मिल सकता है। वहीं मंगलवार को हनुमान जी को मसूर की दाल चढ़ाने से जातक पर बजरंगबली की कृपा बनी रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़