कॉरपोरेट क्षेत्र की बदलती जरूरतों को देखते हुए भारतीय जन संचार संस्थान की नई शुरुआत

By प्रेस विज्ञप्ति | May 13, 2025

नई दिल्ली। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत समविश्वविद्यालय, भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) ने अपने पूर्वी क्षेत्रीय परिसर, ढेंकनाल, ओडिशा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और ब्रांड मैनेजमेंट में एक नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है।


यह नवाचारपूर्ण कार्यक्रम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, रेप्‍युटेशन मैनेजमेंट, पॉलिटिकल कम्युनिकेशन, क्राइसिस कम्युनिकेशन और ब्रांड रणनीति जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में दक्ष पेशेवरों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, मीडिया रिलेशंस, इंटरनल और एक्‍स्‍टर्नल कम्युनिकेशन, क्राइसिस मैनेजमेंट, ब्रांड स्‍टोरीटेलिंग और डिजिटल ब्रांड एंगेजमेंट जैसे कौशलों में दक्ष बनाएगा।


वर्ष 1993 में स्थापित ढेंकनाल परिसर आईआईएमसी का दूसरा सबसे पुराना परिसर है और पूर्वी भारत में मीडिया शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है। यह परिसर ओडिशा राज्य में स्थित है, जो आज औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और कॉरपोरेट निवेश की दृष्टि से तेजी से प्रगति कर रहा है। भुवनेश्वर जैसे उभरते हुए व्यावसायिक और स्टार्टअप केंद्र के समीप होने के कारण विद्यार्थियों को उद्योग से प्रत्यक्ष जुड़ाव और नेटवर्किंग के भरपूर अवसर मिलेंगे।


इस पाठ्यक्रम में 40 सीटें उपलब्ध होंगी और यह आईआईएमसी ढेंकनाल के पूर्णतः आवासीय परिसर में संचालित किया जाएगा, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त समृद्ध शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है।

 

प्रवेश प्रक्रिया आईआईएमसी की प्रवेश नीति के अनुरूप सीयूईटी-पीजी (CUET-PG) स्कोर के आधार पर होगी। आईआईएमसी के ऑनलाइन पंजीकरण एवं काउंसलिंग पोर्टल के शीघ्र खुलने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने की संभावना है।


इस नए कार्यक्रम की शुरुआत के साथ, आईआईएमसी ढेंकनाल बदलते उद्योग रुझानों और रोजगार संभावनाओं के अनुरूप अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को और समृद्ध कर रहा है, जिससे भविष्य के लिए सक्षम और कुशल मीडिया व संचार पेशेवरों को तैयार करने के उसके संकल्प को और बल मिले।


अधिक जानकारी और अपडेट के लिए इच्‍छुक अभ्‍यार्थी भारतीय जन संचार संस्‍थान की वेबसाइट https://iimc.gov.in  पर लॉग इन कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री