केजरीवाल ने 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई, तीन हजार और बसों का किया वादा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को क्लस्टर योजना के तहत हाइड्रॉलिक लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरों और पैनिक बटन से लैस 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केजरीवाल ने अगले 6-7 महीने में एक हजार इलैक्ट्रिक बसों समेत तीन हजार नयी बसें दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में शामिल करने का वादा भी किया।

राजघाट बस डिपो पर आयोजित कार्यक्रम के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा,  बस डिपो के लिए जमीन की कमी और हजारों करोड़ों की लागत वाली बसों की निविदाओं को संभालने के लिए आवश्यक देखभाल के कारण नयी बसें लाने में समय लगा। सौ नयी बसों के साथ ही दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा संचालित क्लस्टर बसों के बेड़े में बसों की संख्या 1,904 हो जाएगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे। रानी खेड़ा डिपो से संचालित होने वाली नयी बसें शहर के बाहरी क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में चलेंगी।

 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों पर की थी गोलीबारी

Pakistan के प्रधानमंत्री ने रियाद में आईएमएफ प्रमुख से नए ऋण कार्यक्रम पर की चर्चा

Arvinder Singh Lovely की बगावत से मुश्किल में फंस सकती है कांग्रेस, इस पार्टी के लिए भी परेशानी

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल