बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या के दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, तीर्थ यात्रा के लिए जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

By अंकित सिंह | Oct 27, 2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार अब बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या का दर्शन कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। दिल्ली के बुजुर्ग अब रामलला के दर्शन कर पाएंगे। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार अब तक 35000 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी है। वह श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। बुजुर्ग के सहयोगी का भी खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल जाकर दर्शन किए। राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना संचालित कर रहे हैं। इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराते हैं। अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे।’’ 

 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए