केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी पढ़ेगा: कपिल मिश्रा

By अंकित सिंह | Feb 04, 2020

दिल्ली की 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सत्ता को लेकर मुख्य मुकाबला होता दिख रहा है। इन सब के बीच आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कपिल मिश्रा ने एक बार फिर विवादित ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।

 

इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये। कपिल मिश्रा ने कहा कि उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आंतकवादियो को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ जी से डर लग रहा हैं। कपिल मिश्रा इस बार मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। इससे पहले उन्होंने करावल नगर सीट से 44,431 के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar