केजरीवाल का मिशन उत्तराखंड ! सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

By अंकित सिंह | Jul 15, 2021

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है। इन सबके बीच मिशन उत्तराखंड को लेकर अरविंद केजरीवाल लगातार सक्रिय हैं। अरविंद केजरीवाल ने आज सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा की याद में आज दिल्ली विधानसभा में उनके स्मारक का अनावरण किया गया। सुंदरलाल बहुगुणा ने पर्यावरण के लिए काम किया। इस अवसर पर हम केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न दिया जाए। वहीं केजरीवाल ने उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के रद्द किए जाने और उत्तर प्रदेश सरकार शुरू करने पर कहा कि इस वक्त कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम उठाने की ज़रूरत है, सभी सरकारों को वह कदम उठाने चाहिए। इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि उत्तराखंड बिजली का उत्पादन करता है और इसे अन्य राज्यों को बेचता भी है। फिर, उत्तराखंड के लोगों के लिए बिजली इतनी महंगी क्यों है? दिल्ली अपने बूते बिजली नहीं पैदा करती है और दूसरे राज्यों से खरीदती है, बावजूद इसके दिल्ली में बिजली मुफ्त है। उत्तराखंड के लोगों को मुफ्त में बिजली नहीं मिलनी चाहिए? 

प्रमुख खबरें

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता

Andhra Pradesh में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi ओडिशा पहुंचे, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार