नोटबंदी पर केजरीवाल का अल्टीमेटम नाकाम: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2016

दिल्ली भाजपा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनका तीन दिन का अल्टीमेटम शुरू होने से पहले ही ‘‘नाकाम’’ हो गया। केजरीवाल ने 17 नवंबर को कहा था, ‘‘सरकार को तीन दिन के अंदर नोटबंदी फैसले को वापस लेना होगा। वरना विद्रोह होगा।’’

 

दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय ने दावा किया कि शहर के कारोबारियों ने इस मुद्दे पर आप के ‘‘हड़ताल के आह्वान’’ को खारिज किया। उपाध्याय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप की व्यापार शाखा ने कारोबारियों को एकजुट करने और कारोबार बाधित करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उनके उकसावे को पूरी तरह से खारिज किया। केजरीवाल को पद छोड देना चाहिए या नये चुनाव कराने चाहिए।’’ आप ने इसे बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उसने कभी किसी बंद का समर्थन नहीं किया। आप प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने ट्वीट किया, ‘‘आप, माकपा, तृणमूल कांग्रेस, जदयू, कांग्रेस, किसी ने भी भारत बंद का आह्वान नहीं किया, मुझे आश्चर्य है कि किसने आह्वान किया? आरएसएस??’’ इस मुद्दे पर केजरीवाल एक दिसंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी सहित पूरे देश में कई रैलियां करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित