केजरीवाल बोले, केंद्रीय जांच एजेंसियों ने AAP सरकार और विधायकों को दी ‘क्लीन चिट’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने वाली है और आप सरकार और पार्टी के विधायकों को सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों एवं न्यायपालिका से भी ‘‘क्लीन चिट’’ मिली है। मुख्यमंत्री 2015 में दिल्ली सचिवालय में उनके कार्यालय पर सीबीआई के छापे और लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अपने कैबिनेट मंत्रियों और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के खिलाफ कई मामलों का जिक्र कर रहे थे।

 

केजरीवाल ने कहा कि कई छापे और मामलों के बावजूद, दिल्ली के मंत्रियों और आप विधायकों को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और यहां तक कि न्यायपालिका से ‘‘क्लीन चिट’’ मिली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आप नेताओं के पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगा देने का आरोप लगाया और कहा कि लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल के प्रारंभ में होने वाले हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था में मंदी का दिल्ली पर कोई असर नहीं पड़ा।

 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम