Punjab के कानून व्यवस्था पर बोले केजरीवाल, हमारी किसी से सेटिंग नहीं, ईमानदारी से काम कर रही मान सरकार

By अंकित सिंह | Mar 21, 2023

पंजाब वारिस दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सब के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब की कानून व्यवस्था पर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पंजाब के कारण व्यवस्था काबू में है। पंजाब की भगवंत मान सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। हमारी किसी के साथ कोई सेटिंग नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि पहले गैंगस्टर को संरक्षण मिलता था। लेकिन आज हमारी सरकार उनके खिलाफ धरपकड़ तेज कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था खराब करने वालों को नहीं छोड़ेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Punjab: अमृतपाल पर भगवंत मान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पंजाब की शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे


आप प्रमुख ने कहा कि माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। देश के खिलाफ कार्रवाई पर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार का सहयोग किया है। हम पंजाब की हर हाल में तरक्की चाहते हैं। हमारी किसी के साथ कोई भी सेटिंग नहीं है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 1 साल में कई नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए गए हैं। भगवंत मान के सरकार संयम से काम कर रही है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ तौर पर कहा कि कहा कि उनकी सरकार पंजाब की शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Pakistan भागने की फिराक में है अमृतपाल सिंह? केंद्र ने ने BSF-SSB से सीमा चौकियों पर सतर्क रहने को कहा


भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे। पंजाब सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये पकड़े गए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पंजाब की शांति भंग करने की बात कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। उन्होंने कहा कि मेरे खून का हर कतरा पंजाब के लिए है।

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम