दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 27 सितंबर से देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू होगा: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर 27 सितंबर से सरकारी विद्यालयों में ‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिल्ली के सभागारों और उद्यानों में दो अक्टूबर से योग कक्षाएं आयोजित होंगी।

इसे भी पढ़ें: AAP पर भाजपा का प्रहार, केजरीवाल की राजनीति के दो आधार, झूठे वादे और भरपूर प्रचार

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ दिल्ली ने पूरी दुनिया को योग दिया लेकिन अब यह खत्म होता जा रहा है। हर साल 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह से इतर योग को लेकर कुछ ख़ास नहीं हो रहा है। हम योग कक्षाएं शुरू करेंगे और योग शिक्षकों और प्रशिक्षकों की एक बड़ी टीम तैयार करेंगे। योग सीखने के इच्छुक 30-40 लोगों का एक समूह हमसे संपर्क कर सकता है और उन्हें योग प्रशिक्षक मुहैया कराएंगे।’’ मुख्यमंत्री ने 27 सितंबर से सरकारी विद्यालयों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसका मकसद प्रत्येक बच्चे में गर्व करने की भावना भरना है और उन्हें राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार करना है।

प्रमुख खबरें

Barua दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

Box Office पर Border 2 का तूफान! Sunny Deol ने फैंस को कहा शुक्रिया, फिल्म ने महज 7 दिनों में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

Ajit Pawar के बिना NCP का Political Future क्या? Finance Ministry पर किसका होगा कब्जा?

De Klerk की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट पर 143 रन पर रोका