Kejriwal ने पंजाब के उद्योगपतियों से कहा, हम आपको अपना भागीदार मानते हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2023

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को अमृतसर में पंजाब के उद्योगपतियों के साथ बैठक में कहा कि भगवंत मान सरकार उन्हें भागीदार मानती है।केजरीवाल ने मुख्यमंत्री मान के साथ आश्वासन दिया कि पंजाब में आप सरकार उद्योग को फलने-फूलने के लिए अनुकूल माहौल देगी।

बुधवार को पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने टाउनहॉल बैठक में कहा कि पिछली सरकारें उद्योगपतियों को शक की निगाह से देखती थीं और हमेशा सोचती थीं कि वे उनका कितना फायदा उठा सकते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार उन्हें ‘‘अपना भागीदार’’ मानती है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम आपको अपना भागीदार मानते हैं। आपके बिना पंजाब का विकास संभव नहीं हो सकता।’’ सभा को संबोधित करते हुए मान ने कहा, ‘‘अमृतसर में हम पर्यटन से संबंधित एक पुलिस इकाई स्थापित करेंगे। ’ इसे अमृतसर में एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, इस इकाई के कर्मियों के पास एक विशेष वर्दी होगी ताकि पर्यटक उन्हें दूर से पहचान सकें और वे पर्यटकों को हर तरह की मदद देंगे, जिसकी उन्हें जरूरत होगी। यातायात के संदर्भ में एक अन्य पहल में, मान ने कहा, ‘‘हम कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग करेंगे।’’

पंजाब ने सड़क सुरक्षा बल स्थापित करने का भी निर्णय लिया है और पुलिस विभाग को 129 एसयूवी दी जाएंगी, जहां पुलिस राज्य में हर 30 किमी के दायरे में गश्त करेगी और दुर्घटना पीड़ितों की मदद भी करेगी।

मान ने यह भी कहा कि दो शहरों, अमृतसर और पटियाला को प्रायोगिक परियोजना के लिए चुना गया है, जहां इलेक्ट्रिक शटल बसें शुरू की जाएंगी। केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि पंजाब का उद्योग फले-फूले और अमृतसर अपना गौरव फिर से हासिल करे जिसके लिए वह दशकों पहले मशहूर था।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा