CM Kejriwal ने दिल्ली सरकार के कोष का इस्तेमाल दूसरे राज्यों के होटलों में ठहरने पर किया: Shazia Ilmi

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2024

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कोष का इस्तेमाल दूसरे राज्यों के होटलों में प्रेसिडेंशियल सुइट बुक करने में किया। पार्टी की प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केजरीवाल गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक के पांच सितारा होटलों के सबसे महंगे कमरों में ठहरे। उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रेसिडेंशियल, महाराजा, इम्पीरियल सुइट्स का किराया दो से तीन लाख रुपये प्रति रात होता है, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए बुक थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, इसलिए वे गेस्ट हाउस में रह सकते हैं लेकिन वह (केजरीवाल) पांच सितारा होटलों में रहे।’’ 


भाजपा नेता ने दावा किया कि होटलों में मुख्यमंत्री के ठहरने की व्यवस्था के लिए 50 दिनों में औसतन लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की अवधि कम किए जाने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए शाजिया ने कहा, ‘‘अगर आप न्याय यात्रा की बात करते हैं तो यह कितनी प्रभावशाली रही है? यहां तक कि कांग्रेस के सहयोगी भी एक-एक करके उनका साथ छोड़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव