भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात के मद्देनजर भूख हड़ताल नहीं करेंगे केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2019

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ‘‘भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात के परिप्रेक्ष्य’’ में वह एक मार्च से प्रस्तावित अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को स्थगित कर रहे हैं। पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर मंगलवार की सुबह भारत के हमले के बाद उनका बयान आया है।

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत-पाक के बीच वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मैं दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग को लेकर किए जाने वाले उपवास को स्थगित कर रहा हूं। आज हम सब एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं।’’

 

इसे भी पढ़ें: नियंत्रण रेखा के उल्लंघन’ का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र और OIC में उठाएगा पाक

 

इससे पहले पाकिस्तान में हवाई हमले करने वाले भारतीय वायुसेना के पायलटों को केजरीवाल ने सैल्यूट किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले कर हमें गौरवान्वित किया।’’

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की