श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद केन विलियमसन ने की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2019

कार्डिफ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ दस विकेट से धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और कहा कि इंग्लैंड के अलग अलग तरह के विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 29.2 ओवर में 136 रन पर आउट कर दिया था और फिर मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: CWC 2019: दक्षिण अफ्रीका के धुरंधरों से भिड़ रहे हैं बांग्लादेश के शेर

विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि शानदार शुरुआत रही। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की पिचों पर खेलने में अमूमन दिक्कत होती है। हम भाग्यशाली रहे कि शुरू में विकेट लेने में सफल रहे। हमारे आक्रमण में विविधता है। उन्होंने कहा कि यहां अलग अलग तरह के विकेट हैं। कुछ में बड़े स्कोर बन रहे है तो कुछ इस तरह के विकेट हैं, इसलिए ऐसे विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है। विलियमसन ने कहा मुनरो और गुप्टिल की भी तारीफ की। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली को लगी चोट

उन्होंने कहा कि हमारी नेट रन रेट को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई लेकिन शीर्ष क्रम में ये दोनों आक्रामक है। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मुनरो स्वच्छंद होकर खेले जो बेजोड़ था। यह अच्छा आलराउंड प्रदर्शन था। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा कि उन्हें लंबी साझेदारी निभाने की जरूरत थी जिसमें वे नाकाम रहे। 

इसे भी पढ़ें: CWC 2019: पूर्व विश्व विजेता कप्तान ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में 136 रन कभी पर्याप्त नहीं हो सकते। मैंने और तिसारा परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी। दुर्भाग्य से मैं टास हार गया। सुबह गेंद सीम और स्विंग ले रही थी और इसका उन्हें फायदा मिला। हर कोई मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहता है इसलिए उम्मीद है कि आगे हमें अच्छे विकेट मिलेंगे। मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला