CWC 2019: दक्षिण अफ्रीका के धुरंधरों से भिड़ रहे हैं बांग्लादेश के शेर

icc-world-cup-bangladeshi-lions-clash-with-south-africa
अभिनय आकाश । Jun 2 2019 3:56PM

कप्तान फाफ डु प्लेसी, क्विंटन डी कॉक, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर और हाशिम अमला जैसे स्टार बल्लेबाजों से लैस सभी बल्लेबाज अगर रंग में लौट गए तो बांग्लादेश के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

आईसीसी विश्‍व कप 2019 के अपने पहले ही मुकाबले में इंग्‍लैंड से 104 रनों से शिकस्त का सामना करने वाली दक्षिण अफ्रीका अकी टीम आज केनिंगटन ओवल मैदान पर बांग्लादेश से भिड़ रही है। कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए बांगलादेश को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया है। अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से दो-चार हो रही बांग्लादेश के सामने कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी जैसे पेसर मौजूद हैं तो वहीं फिरकी गेंदबाज के रुप में इमरान ताहिर की मौजूदगी बांग्लादेश के लिए राहें दुर्गम बना सकती है। अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपने कौशल का परिचय इग्लैंड के खिलाफ भली-भांति दिया था और विशाल स्कोर बनाने से रोका था। हालांकि उस मैच में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी खासी असर नहीं दिखा पाई थी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली को लगी चोट

कप्तान फाफ डु प्लेसी, क्विंटन डी कॉक, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर और हाशिम अमला जैसे स्टार बल्लेबाजों से लैस सभी बल्लेबाज अगर रंग में लौट गए तो बांग्लादेश के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। लेकिन मैच से पहले ही हाशिम अमला के चोडिल होने से एक झटका जरुर मैच से पहले अफ्रीकी टीम को लग गया है। वहीं अगर बात करें बांग्लादेश की तो किसी भी बड़ी टीम को हराने का जज्बा और हौसला है व कई बार अपने प्रदर्शन ने उसने इसे दर्शाया भी है। लेकिन लगातार अपने खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही टीम के पास विकल्प भी काफी सीमित है। बांग्लादेश के तमीम इकबाल को कलाई में चोट लगी थी जिससे वो भारते के खिलाफ अभ्वयास मैच में नहीं खेल सके थे। वहीं कप्‍तान मशरेफ मुर्तजा को भी मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत थी, हालांकि वो मैच खेलने के लिए उतरे हैं।  इसके अलावा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, महामदुल्लाह और शाकिब अल हसन भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप 2019: स्मिथ और वार्नर के खिलाफ हूटिंग से बेपरवाह दिखी ऑस्ट्रेलियाई टीम

टीमें इस प्रकार हैं-

बांग्लादेश- तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफ़िकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहंदी हसन, मशरफे मोर्तज़ा, मुस्तफ़िज़ुर रहमान

दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, ऐडेन मारक्रम, फाफ डू प्लेसी, रैसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एन्डिले फेहलुकवेओ, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिड़ी, इमरान ताहिर 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़