Kerala: मलप्पुरम में जूते की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2026

केरल के मलप्पुरम में अरवनकारा स्थित जूते की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग में फैक्टरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी।

अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग भीषण थी और फैक्टरी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा, कच्चे माल का भंडारण क्षेत्र और गोदाम जलकर खाक हो गए।

आग बुझाने के लिए मलप्पुरम, थिरूर, पोन्नानी, पेरिनथलमान्ना, मंजरी और मींचंथा स्टेशन से दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इसे आसपास के घरों में फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय किए गए।

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे तक लगभग 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया था। दमकल कर्मियों को संदेह है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी हालांकि सटीक कारण की पुष्टि विद्युत निरीक्षण विभाग और पुलिस द्वारा विस्तृत जांच के बाद की जाएगी।

प्रमुख खबरें

BMC Polls: एक गठबंधन ऐसा भी! VBA को नहीं मिले उम्मीदवार, कांग्रेस को लौटाईं 16 सीटें

Delhi-NCR को मिली प्रदूषण से बड़ी राहत, सुधरते AQI के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटीं

Midlife Crisis या Menodivorce? 50 की उम्र में Hormones कैसे बन रहे हैं तलाक की बड़ी वजह?

तमिलनाडु का War on Drugs, CM Stalin ने Modi सरकार से कहा- मिलकर लड़ना होगा