By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2023
उत्तरी केरल में पलक्कड़ जिले के कुझलमन्नम इलाके में बृहस्पतिवार को एक परिवार के तीन सदस्य अपने घर में फंदे से लटके मिले। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय एक महिला, उसके 19 वर्षीय बेटे और उसकी बहन के 24 वर्षीय बेटे को सुबह परिवार के अन्य सदस्यों ने घर के एक कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया।
पुलिस ने बताया कि ऐसा संभव है कि किसी मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण तीनों ने आत्महत्या की हो। यह भी कहा गया कि मामले की जांच जारी है और उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।