केरल कांग्रेस के नेता के एम मणि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

कोच्चि। केरल कांग्रेस (मणि) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व वित्त मंत्री के एम मणि को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजी अस्पताल से उनके स्वास्थ्य के बारे में जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 86 वर्षीय नेता को अस्पताल में चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि उनका रक्त प्रवाह (हेमोडायनामि) लगातार स्थिर बना हुआ है। इसमें कहा गया है कि वह पिछले कुछ सालों से सीओपीडी से ग्रस्त हैं और अस्पताल में भर्ती होते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: माओवादियों ने वायनाड में चुनाव बहिष्कार का आह्वान करते हुए लगाए पोस्टर

वह लगातार पिछले 50 सालों से पाला विधानसभा सीट से विधायक हैं। केरल कांग्रेस (एम) कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ का एक प्रमुख घटक है। मणि प्रदेश की कोट्टायम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं जहां 23 अप्रैल को चुनाव होना है। लेकिन बीमारी के कारण उन्हें चुनाव प्रचार में नहीं देखा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास