श्रीसंत पर KCA ने लगाया 3 साल के लिए प्रतिबंध, संजू सैमसन को लेकर केरल क्रिकेट संघ पर उठाए थे सवाल

By Kusum | May 02, 2025

केरल क्रिकेट संघ ने अपने खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर कार्रवाई की है। संघ ने उन पर 3 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में श्रीसंत पर केसीए के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान देने का आरोप लगा है। 


केसीए ने एक बयान में कहा कि, ये फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया। श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट टीम में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं। 


इससे पहले उनके विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।


बयान में कहा गया कि, फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम प्रबंधन के सदस्योंं की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जाएगी। 

 

इसमें ये भी कहा गया है कि, संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा किया जाएगा। केसीए ने दो बार के विश्व विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया। 


केसीए ने बयान में स्पष्ट किया कि नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं दिया गया बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है।  

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF