By एकता | Jan 11, 2026
केरल के पलक्कड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक राहुल मामकूटथिल को रेप और गंभीर शोषण के आरोपों के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से रात करीब 12:30 बजे हिरासत में लिया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह कार्रवाई तब हुई जब कनाडा में रहने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की तीसरी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कदम उठाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए राहुल के संपर्क में आई थी। उस समय महिला अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों से जूझ रही थी। महिला का आरोप है कि राहुल ने उसे शादी का झांसा दिया और उस पर अपनी शादी तोड़ने का दबाव बनाया।
शिकायत में महिला ने राहुल पर होटल के कमरे में बुलाकर बेरहमी से यौन उत्पीड़न करने, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात के लिए मजबूर करने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया। महिला ने यह भी बताया कि जब वह बच्चे के डीएनए टेस्ट की तैयारी कर रही थी, तो राहुल ने अपना सैंपल देने और जांच में सहयोग करने से मना कर दिया था।
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जब उसने किसी सार्वजनिक जगह या रेस्टोरेंट में मिलने की बात कही, तो राहुल ने मना कर दिया। उन्होंने तर्क दिया कि वह एक मशहूर व्यक्ति हैं, इसलिए बाहर नहीं मिल सकते। राहुल के कहने पर महिला ने पलक्कड़ के एक होटल में कमरा बुक किया, जहां पहुंचते ही राहुल ने उस पर हमला कर दिया और गलत काम किया।
पुलिस का कहना है कि वे पीड़िता द्वारा दिए गए सबूतों और बयानों के आधार पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने राहुल मामकूटथिल को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है।