पत्रकार की मौत मामले में IAS अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2019

तिरुवनंतपुरम। पत्रकार की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आईएएस अधिकारी पर कथित तौर पर नशे में अपनी गाड़ी से पत्रकार की मोटरसाइकिल में टक्कर मारने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय इन आईएएस अधिकारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 304 (गैर इरादतन हत्या के लिए दंड) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्हें बृहस्पतिवार को केरल मंत्रिमंडल ने सर्वेक्षण निदेशक नियुक्त किया था।

इसे भी पढ़ें: छठे भारतीय पत्रकार बने रवीश कुमार, जिन्हें मिला रैमन मैग्सेसे पुरस्कार

एक जांच अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट अस्पताल आए जहां वह भर्ती हैं और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वेंकटरमन डॉक्टरों की सलाह पर अभी अस्तपाल में रहेंगे। इस हादसे में वह भी घायल हो गये। वेंकटरमन एक डॉक्टर हैं और वह मेडिकल के प्रतिभावान छात्र रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मलयालम अखबार ‘सिराज’ के ब्यूरो प्रमुख के. मोहम्मद बशीर (35) की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उस समय पत्रकार काम से घर लौट रहे थे।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis