गुजरात की सेवा के लिए केशुभाई को सदैव याद किया जाएगा: जेपी नड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर शोक जताया और कहा कि भाजपा को मजबूत बनाने और गुजरात की सेवा करने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा परिवार के वरिष्ठ नेता एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। जनसंघ के समय से ही संगठन के लिए कार्य करते हुए भाजपा को यशस्वी बनाने और गुजरात की सेवा करने के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि गुजरात में कार्य करते हुए केशुभाई ने जन-जन के उत्थान के लिए अनेक प्रेरक प्रयास किये और गुजरात के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘‘आपका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को संबल तथा पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें। ॐ शांति!।’’ उल्लेखनीय है कि केशुभाई पटेल का आज गुजरात में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। पटेल 92 वर्ष के थे। वह 1995 और फिर 1998 से 2001 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे। उनके बाद नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं