चंदौली में खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से खलासी की मौत, चालक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2025

उत्तर प्रदेश के चंदौली सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार एक ट्रेलर की टक्कर से खलासी की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में फंस गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घायल चालक को कड़ी मशक्क्त के बाद केबिन से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

सदर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि घटना एनएच-19 पर लीलापुर रेलवे क्रासिंग स्थित एक ओवरब्रिज के पास हुई। उन्होंने बताया कि घटना से पहले वहां सड़क किनारे गिट्टी लदा एक ट्रक पहले से खड़ा था। वह सोनभद्र से बिहार जा रहा था।

वहीं ट्रेलर मुल्तानी मिट्टी लादकर तेज रफ्तार में बिहार की तरफ जा रहा था। सिंह ने बताया कि इस बीच ट्रेलर का चालक स्टेयरिंग नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। हादसे में खलासी की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बिहार के रोहतास जिले के बहरा गांव निवासी सूर्यदेव यादव (50) के रूप में हुई है। वहीं घायल चालक आनंद (45)राजस्थान प्रदेश के अजमेर जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

एक्शन में भूपेंद्र यादव, गाजियाबाद और नोएडा की वायु प्रदूषण कार्य योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की

भाजपा में युवा नेतृत्व की नई आहट पर भरोसा

एकादशी के दिन तुलसी तोड़ना चाहिए या नहीं? जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया है

Delhi Police ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया