हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर बड़ा अटैक, कहा- खालिस्तानी अमृतपाल बोल रहा राहुल गांधी की भाषा

By अभिनय आकाश | Feb 24, 2023

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पंजाब के कट्टरपंथी नेता खालिस्तानी अमृतपाल सिंह राहुल गांधी की भाषा बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने 'अखंड भारत की पवित्रता' का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को "विभाजनकारी भाषा" का उपयोग करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। असम पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद हिमंत ने कांग्रेस पर ताजा हमला करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि 'देखिए कौन राहुल गांधी की भाषा बोलता है। नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर 'नरेंद्र गौतमदास' की टिप्पणी की थी। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब देख रहा हिंसा का 'तूफान', कहां हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान, क्या राज्य में फिर से हो रहा खालिस्तान का उदय

1947 से पहले न भारत था, न इंडिया। यह राज्यों का संघ है। हमें यूनियनों का सम्मान करना चाहिए। हमें राज्यों का सम्मान करना चाहिए। अमृतपाल सिंह ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, मैं भारत की परिभाषा से सहमत नहीं हूं। लोकसभा में राहुल गांधी के 'भारत राज्यों का संघ है' भाषण के साथ अमृतपाल सिंह के बयान की तुलना करते हुए एक वीडियो में असम के मुख्यमंत्री ने दोनों के बीच एक समानांतर खींचा और कहा कि खालिस्तानी राहुल गांधी के शब्दों की नकल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Bhindranwale 2.0: गृह मंत्री को दी थी धमकी, अलग खालिस्तान के निर्माण की करता है वकालत, कौन है अलगाववादी नेता अमृत पाल सिंह?

पंजाब में खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस के बीच लवप्रीत तूफ़ान की गिरफ्तारी को लेकर भारी झड़प के साथ तनाव देखने को मिला। बाद में तवप्रीत को को रिहा कर दिया गया था।  

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील