मंदिरों के बाद, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास को बनाया निशाना, फहराया अपना झंडा

By अभिनय आकाश | Feb 24, 2023

खालिस्तानी समूहों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ करने के कुछ दिनों बाद अब ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया। खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी झंडे भी फहराए। यह हमला 21 फरवरी को क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन में हुआ था। ब्रिसबेन में भारत की वाणिज्य दूत अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा हुआ पाया।

इसे भी पढ़ें: दोपहर में खाई मछली, फिर गए मंदिर, कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा नेता सीटी रवि पर लगाया बड़ा आरोप

बता दें कि इससे पहले मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) मंदिर (जिसे हरे कृष्ण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है) के प्रबंधन ने 23 जनवरी को पाया कि मंदिर की दीवार पर तोड़फोड़ की गई है और जिसपर आपत्तिजनक वाक्यांश ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ लिखा हुआ है। इसी तरह विक्टोरिया के कैरम डाउन्स स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में 16 जनवरी को तोड़फोड़ हुई थी। मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर असमाजिक तत्वों ने 12 जनवरी को भारत विरोधी नारे लिखे।  

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!