By अभिनय आकाश | Jan 09, 2026
ईरान में आक्रोश की चिंगारी उस मुकाम तक पहुंच गई है जहां से वापसी का रास्ता नजर नहीं आ रहा है। तस्वीरें देखिए। भयावह तस्वीरें ईरान से निकल कर सामने आ रही हैं। मुल्ला देश छोड़ो मुल्ला को यहां से भगाओ। खामने के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जा रही है। इसके साथ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक तरफ सेना के मुख्यालयों पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है तो दूसरी तरफ पूरे ईरान में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है और जो एयरबेस हैं उन्हें बंद इंटरनेट और दूरसंचार ठप कर दिया गया है। यहां तक कि चारों तरफ आगजनी और बवाल की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही है और खामनेई बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, कई जगह से तो ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं, जहां सेना के जवानों ने इन प्रदर्शनकारियों का साथ देना शुरू कर दिया है। यानी कि अब सेना खुद ईरान की सेना खामने को घेरते हुए नजर आ रही है और चारों तरफ से खामने घेर चुके हैं। खबर यह भी है कि खामने किसी भी वक्त देश छोड़कर भाग सकते हैं और उन्हें रूस शरण दे रहा है। इस वक्त जो हालात ईरान के नजर आ रहे हैं। इस्लामिक शासन खत्म होता नजर आ रहा है।
ईरान के निर्वासित युवराज के आह्वान पर तेहरान और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार रात को देश में इंटरनेट और टेलीफोन लाइन काट दी गईं। इंटरनेट कंपनी ‘क्लाउडफ्लेयर’ और एक अन्य कंपनी ‘नेटब्लॉक्स’ ने इंटरनेट संपर्क टूटने की बात कही और दोनों ने इसके लिए ईरान सरकार के हस्तक्षेप का दावा किया। दुबई से ईरान में लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन फोन कॉल नहीं लगी। आर्थिक संकट के कारण ईरान में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गए हैं।
देशभर में कम से कम 37 विरोध प्रदर्शन हुए। इनमें शिराज भी शामिल है, जहां के ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में एक दंगा-रोधी ट्रक को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करते हुए देखा गया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बोजनौर्द में एक बड़े प्रदर्शन के साथ-साथ करमान और करमानशाह में हुए प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी। समाचार एजेंसी ‘मिज़ान’ ने बताया कि तेहरान के बाहरी इलाके में स्थित एक कस्बे में एक पुलिस कर्नल को चाकू से हमले कर जख्मी कर दिया गया जबकि अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ ने कहा कि चहारमहल और बख्तियारी प्रांत के लोरदेगान शहर में हुई गोलीबारी में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के दो सदस्यों को मार डाला और 30 अन्य को घायल कर दिया।