खामनेई ने निकाली मिसाइल, पाकिस्तान बनेगा पहला निशाना!

By अभिनय आकाश | Jan 15, 2026

देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क चुकी है। सड़कों पर आग और यह जो तस्वीरें आ रही हैं सोशल मीडिया पर वो जमकर वायरल भी हो रही है और यह काफी दिल दहला देने वाली है। लेकिन खाम नहीं ईरान को सुलगाने वालों को छोड़ने नहीं वाले। ईरान में हालात बिगाड़ने वालों को क्रांति को हवा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की कसम अब खामने ही ने खा ली है। ईरान में आग पाकिस्तान ने लगवाई है और इसके कई सारे सबूत अब सामने आ चुके हैं और ये जब सबूत सामने आए और खुलासा सामने आया तो उसके बाद ईरान ने भी एक पलटवार की जवाबी कारवाई की रणनीति तैयार कर ली है। जैसे ही पाकिस्तान और मुनीर एक्सपोज हुआ तो सवाल यह उठने लगे कि ईरान पाकिस्तान पर हमले की तैयारी कर रहा है।  कहा जाने लगा कि अब खामनेई पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Iran Protests: सुलगते ईरान से भारतीयों को निकालने का मिशन, जानें कब से शुरू होगा एयरलिफ्ट

ईरान का सीधा आरोप है कि इस पूरे बवाल के पीछे अमेरिका, इजराइल और पाकिस्तान की साजिश है जो उन्होंने ईरान में रची। खासतौर पर पाकिस्तान जो कथित तौर पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामने की पीठ में खंजर खोपने की कोशिश में शामिल हुए। ईरान में हुई हजारों मौतों के पीछे पाकिस्तान भी जिम्मेदार है और पाकिस्तान का इस हिंसा से सीधा-सीधा कनेक्शन सामने आया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईरान में हालत संभालते ही खामने पाकिस्तान से हिसाब चुकाने की तैयारी में है। ईरान का दावा है कि इस आग की चिंगारी सरहद पार से आई है और यह सरहद पार पर जो साजिश रची वो पाकिस्तान ने की है और किसके इशारे पर की है। 

इसे भी पढ़ें: ईरान में फंसे करीब हजारों भारतीय छात्र, ओवैसी-उमर ने जयशंकर से लगाई वापसी की गुहार

ईरान की एलट मिलिट्री यूनिट यानी कि आईआरजीसी ने बड़े पैमाने पर सीक्रेट ऑपरेशन चलाए। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आईआरजीसी के कमांडो सादे कपड़े में संदिग्धों को दबोच रहे हैं। आईआरजीसी का दावा है कि गिरफ्तार किए गए लोग आम प्रदर्शनकारी नहीं थे। यह सुपारी लेकर हत्या करने वाले हमलावर थे। ईरानी एजेंसियों के मुताबिक इन संदिग्धों से बरामद हुए हैं बहुत सारे सामान जो चौंकाने वाले हैं। इस सामान के लिस्ट में ऑटोमेटिक हथियार है, ग्रेनेड है, हैंड ग्रेनेड है।

प्रमुख खबरें

Carabao Cup semi-final: गोलकीपर की गलती से चेल्सी को आर्सेनल के खिलाफ झटका

Mary Kom और पूर्व पति ओनलर का विवाद, निजी आरोप बने सार्वजनिक बहस

BCB बयान से नाराज़ खिलाड़ी, इस्तीफे की मांग के साथ बीपीएल बहिष्कार की चेतावनी

Sachin-Sehwag को छोड़ इस पाकिस्तानी को बताया आइडल, फरहान के अजीब तर्क पर सोशल मीडिया पर बना मज़ाक