खान घूस मामला सीबीआई को सौंपना चाहिए थाः गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2016

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि खान घूस मामला अगर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाता तो अभियुक्तों को जमानत नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय में अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकारी वकील द्वारा कड़ाई से इसका विरोध नहीं करने के कारण मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपियों को जमानत मिल गयी। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार खान घूस मामला अगर सीबीआई के सुपुर्द कर देती तो अभियुक्तों को जमानत नहीं मिलती और जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाता।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि खान घूस मामले में मुख्य अभियुक्त राज्य के निलंबित पूर्व खान सचिव अशोक सिंघवी सहित तीन अन्य आरोपियों को जमानत मिल जाने से जांच प्रभावित होगी और आरोपी गवाहों को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बनायेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने खान घूस मामले के मुख्य अभियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी निलम्बित खान सचिव अशोक सिंघवी, खान विभाग के निदेशक (निलम्बित) पंकज गहलोत, निलम्बित एमएमई पुष्कर राज आमेटा और उद्योगपति संजय सेठी की जमानत याचिका कल मंजूर करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये थे।

प्रमुख खबरें

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी